अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बडी घटना को अंजाम दे सकते हैं आतंकी, घुसपैठ की कोशिश में

श्रीनगरः अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है और बाबा बर्फानी के दर्शन का सिलसिला जारी है. इस बीच ऐसी खबर है कि आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दैरान किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. लेकिन इन खतरों की आशंका के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 4:03 PM
an image

श्रीनगरः अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है और बाबा बर्फानी के दर्शन का सिलसिला जारी है. इस बीच ऐसी खबर है कि आतंकवादी अमरनाथ यात्रा के दैरान किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. लेकिन इन खतरों की आशंका के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.

भारतीय सेना ने दावा किया है कि 200 से 225 के बीच आतंकियों का जत्था सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. ये आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बडी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाना चाहते हैं.इधर आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने पूरी तरह कमर कस ली है. सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन शिवा’ शुरू किया है.

आज ही नियंत्रण रेखा से सटे उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में उग्रवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें समझा जाता है कि एक उग्रवादी मारा गया. अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के बोनयार इलाके में तीन से चार उग्रवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर सेना ने कार्रवाई शुरू की जिसके बाद उग्रवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी.

उन्होंने बताया कि सेना ने छुपे हुए उग्रवादियों की घेराबंदी की. उग्रवादियों ने सेना पर हमला कर दिया और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की सूचना है और सेना का एक जवान भी घायल हो गया है. अधिकारी ने बताया कि मृत उग्रवादी का शव अभी बरामद नही किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल जानकारी नही है कि क्या यह घुसपैठ का प्रयास था. उन्होंने बताया कि अभियान खत्म हो जाने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version