हेमामालिनी को एक चार्टर्ड विमान में मुंबई ले जाया गया. अभिनेत्री के साथ उनकी बेटी ईशा देओल और उनके दामाद भरत तख्तानी भी थे.
फोर्टीस अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें सुबह लगभग साढे नौ बजे छुट्टी दे दी गई. 66 वर्षीय अभिनेत्री को अपने घावों के चलते कल अस्पताल में सर्जरी करवानी पडी थी. उनकी नाक में आए मामूली फ्रैक्चर के लिए भी उनका उपचार किया गया. गुरुवार रात यहां से 60 किलोमीटर दूर स्थित दौसा में हेमा की कार एक अन्य कार से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए थे.
दुर्घटना के समय हेमा की कार महेश चंद ठाकुर चला रहा था और उसे दौसा के कोतवाली थाना में गिरफ्तार कर लिया गया. वृंदावन निवासी इस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाडी चलाने) और 304 (ए) (लापरवाही के कारण मौत, गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. ठाकुर को कल अतिरिक्त प्रमुख न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने चालक को जमानत दे दी। बाद में चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
इस हादसे के बाद अभिनेत्री आलोचनाओं में घिर गयी है.पीडित बच्ची के परिवार ने आरोप लगाया है कि हेमामालिनी चाहती तो वह अपने साथ उस घायल बच्ची को भी अस्पताल ले जा सकती थी लेकिन उसने उसे वहीं तडपता छोड दिया है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बच्ची का उपचार होता तो उनकी जान बच सकती थी. इस खबर के बाद हेमा मालिनी ने बच्ची की मौत पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि दुर्घटना में बच्ची की मौत की खबर सुनकर आहत हूं.
हेमामालिनी ने मृत बच्ची को लेकर हो रहे आलोचनाओ पर कहा कि मुझे एहसास है कि उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी. मैं उस बच्ची की आत्मा की शांति के लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करती हूं.