बेरुत : दुनिया की सबसे खतरनाक और बर्बर आतंकी समूह संगठन आईएस अब अपने युद्ध में बच्चों का भी खुलकर इस्तेमाल करने लगा है. बच्चों की ट्रेनिंग का वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है लेकिन इस बार सीरिया के एतिहासिक शहर पल्माइरा में बच्चों को 25 सीरियाई सैनिकों को गोली मारते दिखाया गया है. सैनिकों को घुटने के बल नीचे बैठाया गया और बच्चे उनके पीछे खड़े होकर उन्हें गोली मार रहे थे. जिस वक्त यह वीडियो फिल्माया गया वहां उस वक्त काफी भीड़ थी और बहुत से लोगों ने इस हत्या को देखा.
संबंधित खबर
और खबरें