असम में बाढ़ से स्थिति विकट ,65 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित
गुवाहाटी : भारी बारिश के चलते असम की स्थिति पिछले 24 घंटे में विकराल हुई है और राज्य के 125 गांवों में 65 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एएसडीएमए) ने अपनी बाढ़ रिपोर्ट में कहा कि धेमाजी, बोंगाईगांव और सोनीतपुर जिले में 65 हजार से अधिक लोग प्रभावित […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:28 PM
गुवाहाटी : भारी बारिश के चलते असम की स्थिति पिछले 24 घंटे में विकराल हुई है और राज्य के 125 गांवों में 65 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एएसडीएमए) ने अपनी बाढ़ रिपोर्ट में कहा कि धेमाजी, बोंगाईगांव और सोनीतपुर जिले में 65 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.