नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश व्यवासायिक परीक्षा मंडल ( व्यापम) घोटाले पर आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने जांच और राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. प्रशांतभूषण ने कहा,राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. एक के बाद एक हो रही मौत को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है.प्रशांत भूषण ने कहा, इस घोटाले में मध्यप्रदेश के ताकतवर लोग शामिल है. उनके सहयोग से कई लोगों ने फायदा उठाया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मध्यप्रदेश के नेता व्यापम घोटाला में होने वाली मौत को लेकर असंवेदनशील हैं.
संबंधित खबर
और खबरें