नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर आज चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. राजस्थान खेल परिषद ने ललित मोदी को पद्म सम्मान देने की सिफारिश की थी. उन्हें यह सम्मान क्रिकेट और खेल में अहम योगदान के लिए देने की सिफारिश की गयी थी. जुलाई 2007 में यह सिफारिश की गयी थी उस वक्त वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री थी. राजे ललित की मदद को लेकर पहले ही विवादों में घिरी है उन पर आरोप है कि इंग्लैंड में ललित मोदी को घर लेने में उन्होंने मदद की थी. वसुंधरा राजे ने भी माना था कि वह ललित मोदी के परिवार को अच्छी तरह जानती है और उस परिवार से पारिवारिक संबंध होने से भी स्वीकार किया था.
संबंधित खबर
और खबरें