जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राष्ट्र गान में संशोधन की मांग की है. उन्होंने कहा राष्ट्र गान में अधिनायक शब्द का प्रयोग करना ठीक नहीं है इससे ब्रिटिश शासन के गुणगान का पता चलता है. अब वक्त आ गया है कि इसके संशोधन पर विचार किया जाना चाहिए. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह मंगलवार को राजस्थान के विश्वविद्यालय में 26वें दिक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, राष्ट्रगान में अधिनायक की जगह मंगलदायक शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं रविन्द्र नाथ टैगोर का बहुत सम्मान करता हूं और उनके प्रति पूरी श्रद्धा रखते हुए यह बात कह रहा हूं.
संबंधित खबर
और खबरें