कार के दोनों चक्के शरीर पर चढने के बाद तीन साल की बच्ची सकुशल
नासिक : शहर की एक तीन साल की बच्ची कार के दो चक्के नीचे आने के बाद बच गयी. उसकी मां शीरीं मुजफ्फर खान ने बताया कि फिलहाल डॉक्टर से दिखा कर उसे दिलवा रहे हैं और डॉक्टर के कहे अनुसार, उसे अगले आठ महीने तक दवा देनी होगी.... बच्ची के जीवित बचने को ईश्वर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:07 PM
नासिक : शहर की एक तीन साल की बच्ची कार के दो चक्के नीचे आने के बाद बच गयी. उसकी मां शीरीं मुजफ्फर खान ने बताया कि फिलहाल डॉक्टर से दिखा कर उसे दिलवा रहे हैं और डॉक्टर के कहे अनुसार, उसे अगले आठ महीने तक दवा देनी होगी.