गुजरात में मैगी के बाद येपी नूडल्स, बाम्बिनो मैक्रोनी पर प्रतिबंध
अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने मैगी के बाद दो अन्य खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की आज घोषणा की. राज्य के खाद्य एवं दवा नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) द्वारा नमूने के परीक्षण में सीसा और मोनोसोडियम ग्लुटामेट (एमएसजी)ः स्वीकार्य स्तर से अधिक पाये जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है.... एफडीसीए आयुक्त एच जी कोशिया ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 3:17 AM
अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने मैगी के बाद दो अन्य खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की आज घोषणा की. राज्य के खाद्य एवं दवा नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) द्वारा नमूने के परीक्षण में सीसा और मोनोसोडियम ग्लुटामेट (एमएसजी)ः स्वीकार्य स्तर से अधिक पाये जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है.