खुदी को कर बुलंद इतना की हर तकरीर से पहले, खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है. जी हां इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है गुजरात के सूरत के एक दंपती ने. आनंद और किरण कपूर एक नेत्रहीन दंपती हैं,लेकिन वे किसी की मदद के मोहताज नहीं हैं. इन दोनों ने अपनी आजीविका के लिए एक फोटोकॉपी मशीन लगायी है, जिसका संचालन वे भलीभांति करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें