कुंभ मेला: नासिक में ‘शाही स्नान’ के दिनों में वाईआईपी लोगों की कोई आवाजाही नहीं होगी

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने आज कहा कि कुंभ मेले में ‘शाही स्नान’ के दिनों में नासिक में ‘वीआईपी या वीवीआईपी’ की कोई आवाजाही नहीं होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस दौरान साधुओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.... राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं नासिक के प्रभारी मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 2:26 PM
an image

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने आज कहा कि कुंभ मेले में ‘शाही स्नान’ के दिनों में नासिक में ‘वीआईपी या वीवीआईपी’ की कोई आवाजाही नहीं होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस दौरान साधुओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं नासिक के प्रभारी मंत्री गिरीश महाजन ने कहा , ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शाही स्नान’ समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस दौरान इलाके में वीआईपी या वीवीआईपी की कोई आवाजाही नहीं होः’’ महाजन ने विधान परिषद में राकांपा नेता जयंतराव जाधव द्वारा पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा, ‘‘ इसका मकसद यह है कि श्रद्धालु कानून-व्यवस्था की समस्या के डर के बिना समारोह में भाग ले सकें क्योंकि इन दिनों नासिक में करोडों लोगों के आने की उम्मीद है.’’

त्र्यंबकेश्वर और नासिक में 29 अगस्त, 13, 18 और 25 सितंबर को ‘शाही स्नान’ का आयोजन किया जाएगा. महाजन ने कहा, ‘‘ सरकार ने श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के इंतजाम किए हैं और वह साध्वियों के रहने के लिए अलग से स्थान मुहैया कराने की कोशिश कर रही है.’’ उन्होंने स्वीकार किया कि नासिक को दिए गए खाद्यान्न का एक भाग पहुंचा नहीं है और इस संबंध में हुई देरी की जांच की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version