सुषमा,चौहान और वसुंधरा मुद्दे पर सरकार के साथ एनडीए के सभी घटक दल

नयी दिल्ली : कांग्रेस के हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज राजग के सभी घटक दलों का समर्थन मिला लेकिन सहयोगी दलों ने गठबंधन में बेहतर समन्वय के लिये एक संयोजक नियुक्त करने की मांग की. सत्ता में आने के बाद राजग के घटक दलों के नेताओं की पहली बैठक में भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:56 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज राजग के सभी घटक दलों का समर्थन मिला लेकिन सहयोगी दलों ने गठबंधन में बेहतर समन्वय के लिये एक संयोजक नियुक्त करने की मांग की. सत्ता में आने के बाद राजग के घटक दलों के नेताओं की पहली बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों ने भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे विवादास्पद मुद्दों पर बेहतर समन्वय की जरुरत बताई.

कल से शुरु हो रहे मानसून सत्र से पहले मोदी ने भाजपा की संसदीय कार्यकारी समिति और बाद में राजग के घटक दलों के साथ बैठकें कीं जहां सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के आला नेताओं के खिलाफ विपक्ष के अभियान का आक्रामक तरीके से मुकाबला करने की रणनीति को अंतिम रुप दिया गया.

राज्यसभा में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सभी सहयोगी दलों ने समस्त मुद्दों पर पूरी तरह मोदी और सरकार का समर्थन किया और सरकार के बचाव की मुद्रा में आने का कोई सवाल ही नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version