याकूब मेमन की लंबाई और वजन मापा जा चुका है. फांसी की तैयारियां एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. राष्ट्रपति और राज्यपाल ने दया याचिका खारिज कर दी है. कल सुबह 7 बजे याकूब को फांसी होना तय माना जा रहा है. 1993 के मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में लगभग 257 लोग […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 5:45 PM
याकूब मेमन की लंबाई और वजन मापा जा चुका है. फांसी की तैयारियां एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. राष्ट्रपति और राज्यपाल ने दया याचिका खारिज कर दी है. कल सुबह 7 बजे याकूब को फांसी होना तय माना जा रहा है. 1993 के मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में लगभग 257 लोग मारे गये. कई परिवार इस धमाके में बर्बाद हो गये. इस मामले में आतंकी याकूब मेमन को सजा मिलने में लगभग 22 साल का लंबा वक्त लग गया. याकूब अभी भी बचने की पूरी कोशिश कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने आज क्यूरेटिव पिटीशन पर दोबारा सुनवाई करने से इनकार कर दिया गया.
वहीं कोर्ट ने यह साफ कर दिया गया कि याकूब का डेथ वारंट सही है उसमें कोई खामी नहीं है. अब याकूब की फांसी तय मानी जा रही है. माहाराष्ट्र में सिर्फ दो जेल ऐसे हैं जहां फांसी की सजा दी जाने की व्यवस्था है जिनमें पुणे का यरवदा जेल और नागपुर का सेंट्रल जेल शामिल है. नागपुर जेल में याकूब को दी जाने वाली फांसी 24 वीं होगी जबकि राज्य भर में अबतक 58 लोगों को फांसी दी जा चुकी है. हालांकि इस पर राजनीति भी शुरू है. सवाल खड़े हो रह हैं कि इस फांसी पर हंगामा क्यों. इस बीच सरकार फांसी की तैयारी एक बार फिर शुरू कर दी गयी है आइये जानते हैं आखिर कैसा होगा आतंकी का आखिरी वक्त और कैसे होगी फांसी.