दिल्ली में पोस्टर वार: आप विज्ञापनों के खिलाफ भाजपा ने लगाये पर्चे

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पोस्टर वार को तेज करते हुए भाजपा ने शहर भर में पोस्टर लगवाये हैं जिनमें अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा उसके विज्ञापनों पर 526 करोड रुपये व्यय किए जाने के औचित्य पर सवाल उठाये गये हैं. आप सरकार के कई विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया गया है. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 10:13 PM
an image

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पोस्टर वार को तेज करते हुए भाजपा ने शहर भर में पोस्टर लगवाये हैं जिनमें अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा उसके विज्ञापनों पर 526 करोड रुपये व्यय किए जाने के औचित्य पर सवाल उठाये गये हैं. आप सरकार के कई विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया गया है. भाजपा ने अपने पोस्टरों में दावा किया है कि आप सरकार इस धन का इस्तेमाल पांच लाख सीसीटीवी कैमरा लगवाने या 200 नये स्कूलों के निर्माण या राजधानी में 50 नये कालेज बनवाने के लिए कर सकती थी.

पिछले माह आप सरकार ने पोस्टर लगाये थे जिसमें प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया था कि शहर की सरकार को काम करने दिया जाए. दिल्ली सरकार ने 2015-16 के बजट में 526 करोड़ रुपये अपने विज्ञापन अभियान के लिये रखे हैं जो भाजपा एवं कांग्रेस को रास नहीं आ रहा. केजरीवाल सरकार पर पलटवार करते हुए भाजपा ने अब पोस्टर लगवाये हैं जिन्हें पार्टी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने जारी किया है. इन पोस्टरों में विज्ञापनों पर इतनी बड़ी राशि खर्च किए जाने पर सवाल उठाये गये हैं.

इन पोस्टरों में चहल ने कहा, केजरीवाल सर, जवाब दीजिए. दिल्ली की जनता के 526 करोड़ रुपये आप के प्रचार में खराब क्यों. पोस्टरों में सुझाव दिया गया है कि इन 526 करोड़ रुपये से पांच लाख सीसीटीवी कैमरे लगाये जा सकते हैं, 200 नये स्कूल एवं 50 नये कालेज खोले जा सकते हैं, 200 नयी बसें तथा 1000 कालोनियों को सुरक्षित पेयजल मुहैया कराया जा सकता है. इन पोस्टरों की अंतिम पंक्ति में दावा किया गया है कि पांच लाख परिवारों को एक साल की पेंशन और एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version