नयी दिल्ली : संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कुछ वर्गों में आतंकवाद के मामलों को धर्म के चश्मे से देखने की प्रवृत्ति की निंदा करते हुए कहा कि क्या वे फांसी में भी आरक्षण चाहते हैं.
भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अंतिम संस्कार वाले दिन मीडिया का एक तबका याकूब मेमन को महिमामंडित कर रहा था. नायडू ने कहा कि इस तरह की खबरें प्रसारित की गयीं कि उसने क्या खाया और क्या पहना. इस तरह के व्यक्ति के लिए सहानुभूति कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ संगठित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता.
नायडू ने इस दलील को खारिज कर दिया कि फांसी की सजा एक समुदाय विशेष के लोगों को अधिक दी जाती है. उन्होंने कहा कि असली आंकडों के सामने इस तरह की धारणाएं गलत साबित हो जाएंगी. उन्होंने जाहिर तौर पर हिंदू दोषियों को फांसी की सजा के मामलों की ओर इशारा करते हुए कहा, पिछले कुछ सालों में 36 लोगों को फांसी दी गयी.
मकबूल भट, अफजल गुरु, अजमल कसाब और याकूब मेमन…..और भी अन्य लोग हैं, मैं समुदाय का नाम नहीं लेना चाहता. नायडू ने कहा, क्या आप फांसी में भी आरक्षण चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीडितों के बारे में भी सोचना चाहिए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी