नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वराज अभियान के नेता व अपने पूर्व राजनीतिक सहयोगी योगेंद्र यादव के समर्थन में आ गये हैं. छोटे भाई केजरीवाल ने बडे भाई योगेंद्र यादव व उनके 90 सहयोगियों को पुलिस हिरासत में लिये जाने का विरोध किया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि योगेंद्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसे में उन्हें हिरासत में लेना अनुचित है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार की ही तरह अरविंद केजरीवाल व योगेंद्र यादव के बीच राजनीति में बडे भाई व छोटे भाई का स्वघोषित रिश्ता है.इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्द पर योगेंद्र यादव का समर्थन किया और केंद्र की भाजपा सरकार व पुलिस की आलोचना की है.
संबंधित खबर
और खबरें