नयी दिल्ली : संविधान संशोधन बिल जीएसटी को पारित करवाने के मद्देनजर आज ऐतिहासिक दिन है. मंगलवार को राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी बिल को पेश कर दिया था, लेकिन हंगामे के कारण उस पर चर्चा नहीं हो सकी थी, ऐसे में आज न सिर्फ देश बल्कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की नजर भी भारतीय संसद पर टिकी है. दुनिया टकटकी लगाये हुए है कि क्या भारत के उच्च सदन राज्यसभा में आज जीएसटी बिल पारित हो सकेगा. अगर जीएसटी बिल आज राज्यसभा में पारित हो जायेगा, तो लोकसभा में में इसका पारित होना अपेक्षाकृत अधिक आसान हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें