नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज भाजपा के आरोपों की आलोचन करते हुए कहा कि वह सत्ता के नशे में है, जिसकी कोई दवा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर सबको हमारे पीछे लगा दिया है. आजाद ने यह प्रेस कान्फ्रेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कांग्रेस पर करारे हमले के बाद किया है. मालूम हो कि भाजपा संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही नहीं चलने देने व जीएसटी बिल लटकाने के आरोप में कांग्रेस के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने की रही है.
संबंधित खबर
और खबरें