मुंबई : कल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी रहे मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस बार उनका विरोध नहीं बल्कि उनके समर्थन में आ गये हैं. ओवैसी ने एलपीजी सिब्सडी छोड़ दिया है. उन्होंने अब मार्केट रेट पर एलपीजी लेने का फैसला लिया है.... गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 9:56 PM
मुंबई : कल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी रहे मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस बार उनका विरोध नहीं बल्कि उनके समर्थन में आ गये हैं. ओवैसी ने एलपीजी सिब्सडी छोड़ दिया है. उन्होंने अब मार्केट रेट पर एलपीजी लेने का फैसला लिया है.
Received lttr of appreciation my local IOC dealer for joining Give It Up movement by buying cylinders market rate pic.twitter.com/1Fm2EVgUPY
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी संपन्न लोगों से अपिल की है कि अपना सब्सिडी वैसे लोगों के लिए छोड़ें जिनके पास एलपीजी खरीदने की छमता नहीं है और गांव में चुल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं.