नयी दिल्ली : जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व सैनिको को हटाने की कोशिशकरने के मामले में सरकार ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी विजय सिंह समेत 36 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. विजय सिंह ने ही पूर्व सैनिको को जंतर मंतर से हटाने का आदेश दिया था.यह कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस से पहले की गयी थी.बताया गया था कि राष्ट्रीय त्योहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें हटाया जा रहा है. सैनिकों ने यहां से हटाये जाने का पूरजोर विरोध किया. इस फैसले ने राजनीतिक रंग लेना भी शुरू कर दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई का विरोध किया.
संबंधित खबर
और खबरें