पटना : भारतीय जनता पार्टी बिहार में बहुमत की सरकार बनायेगी और बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. यह कहना है भाजपा नेता व केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का. उन्होंने कहा कि एनडीए ने चुनावी की तैयारी पूरी कर ली है. और चुनाव का माहौल भी पूरी तरह तैयार है. बस चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार है. जावड़ेकर ने कहा, उम्मीद है कि सितंबर के पहले हफ्ते तक चुनाव की घोषणा हो जायेगी और अक्टूबर के अंत तक चुनाव खत्म हो जायेगा. चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे और भाजपा बिहार में धूमधाम से दिवाली मनायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें