बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते : राजनाथ सिंह

लखनऊ : भारत पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए)स्तरीय वार्ता की क्षीण होती संभावनाओं के बीच भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच यह वार्ता केवल आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगी.... केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हम अपने रुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 9:17 PM
feature

लखनऊ : भारत पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए)स्तरीय वार्ता की क्षीण होती संभावनाओं के बीच भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच यह वार्ता केवल आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हम अपने रुख पर दृढ हैं. पाकिस्तान से जो भी बातचीत होगी वह केवल और केवल आतंकवाद के मुद्दे पर होगी.उन्होंनेकहा कि भारत का स्पष्ट कहना है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते.गृहमंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत करना चाहता है. लेकिन वार्ता रुस के उफा नगर में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत के आधार पर ही होगी.

गौरतलब है कि भारत ने लक्ष्मणरेखा खींचते हुए पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया है कि अलगाववादियों के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बीच बातचीत अस्वीकार्य है. अजीज का रविवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बातचीत के लिए नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है.

यह पूछने पर कि क्या अलगाववादियों के साथ पाकिस्तान के रुख में आये बदलाव के बाद एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द होने की संभावना है, राजनाथ ने स्पष्ट किया कि हम बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन मगर बातचीत केवल आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version