जम्मू : एनआईए ने उधमपुर हमले से पहले लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब और उसके साथी को कथित रूप से जम्मू पहुंचाने वाले ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद भट को आज यहां एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया. कडी सुरक्षा के बीच एनआईए ने खुर्शीद अहमद भट को आज तडके यहां उच्च न्यायालय परिसर में न्यायाधीश वाईपी कोतवाल की अदालत में पेश किया. अदालत के सूत्रों ने कहा, एनआईए ने तडके ट्रक ड्राइवर को जम्मू की त्वरित टाडा अदालत में पेश किया. उसे उसकी 14 दिन की हिरासत मिली. उसे कल गिरफ्तारी के बाद कश्मीर से जम्मू लाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें