असम में बाढ से चार और लोगों की मौत, 6.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित

गुवाहाटी : असम में बाढ के हालात रविवार को भी चिंताजनक बने हुए हैं. यहां का जनजीवन बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शनिवार को बाढ़ से हालात और खराब हो गए तथा बाढ की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 9:27 AM
feature

गुवाहाटी : असम में बाढ के हालात रविवार को भी चिंताजनक बने हुए हैं. यहां का जनजीवन बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शनिवार को बाढ़ से हालात और खराब हो गए तथा बाढ की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते 1400 से अधिक गांव में 6.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ की रिपोर्ट के अनुसार धुबरी जिले के बिलासिपारा राजस्व सर्कल के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दो लोग डूब गये.

इसमें कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोकराझाड में दो अन्य लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही असम में बाढ के कारण हुई मौतों का आंकडा 12 पर पहुंच गया. इनमें कोकराझाड में चार, लखीमपुर और धुबरी में दो-दो, बोंगईगांव, बक्सा, सोनितपुर और चिरांग प्रत्येक जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

एएसडीएमए के मुताबिक 1417 गांव में 6.55 लाख लोग बाढ से प्रभावित हुए. शुक्रवार तक 19 जिलों के 1071 गांव में करीब 5.76 लाख लोग बाढ की चपेट में आ गए थे. एएसडीएमए के मुताबिक बोंगईगांव जिले में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं जहां करीब 1.68 लाख बाढ के कारण प्रभावित हुए. इसके बाद कोकराझाड में 1.64 लाख बाढ से प्रभावित हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version