भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार से पूरा देश रंगा हुआ है. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू की कलाई पर राखी बांधी और पूरे देश के लोगों को शुभकामनायें दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें हैं.... सुषमा ने कहा,’ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 11:22 AM
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार से पूरा देश रंगा हुआ है. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू की कलाई पर राखी बांधी और पूरे देश के लोगों को शुभकामनायें दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें हैं.
सुषमा ने कहा,’ यह हमारी सदियों से चलती आ रही परंपरा है कि भाई बहन की रक्षा करते हैं. मैं कामना करती हूं कि सबलोग मिलकर अच्छा काम करें और देश को आगे ले जाने में मदद करें. पूरे देश को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनायें.’
Delhi: Union Minister Venkaiah Naidu celebrates Raksha Bandhan with EAM Sushma Swaraj. pic.twitter.com/Fsca6fgajg
इस बार बाजार में फूलों की राखी भी मिल रही है. महिलाओं को बसों में छूट दी गई है. वे बिना किराया दिये बसों में सफर कर सकती है. एक ओर बहन जहां भाई के लिए रंगबिरंगी खूबसूरत राखियों का चुनाव कर रही हैं वहीं भाई बहन के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की मदद ले रहे हैं.