खुलासा : शीना का कंकाल और फोटो मैच, हत्या के बाद इंद्राणी ने किया था शव का मेकअप
मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शीना की हत्या इंद्राणी मुखर्जी और संजीव खन्ना ने मिलकर किया था. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दोनों ने शीना को नेशनल कॉलेज के पीछे ले जाकर गला घोंटकर मार डाला.... […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 8:32 PM
मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शीना की हत्या इंद्राणी मुखर्जी और संजीव खन्ना ने मिलकर किया था. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दोनों ने शीना को नेशनल कॉलेज के पीछे ले जाकर गला घोंटकर मार डाला.
खबर यह भी है कि शीना को मार डालने के बाद इंद्राणी ने शव का मेकअप किया था. ऐसा इसलिए क्योंकि हत्या की भनक किसी को न लग पाये. इधर पुलिस शीना बोरा के फोटो और राजगढ़ के जंगल से मिली खोपड़ी का मिला किया. खबर है कि फोटो और कंकाल मैच गया गया है.पुलिस ने शीना के हत्या में प्रयोग की गयी कार को भी बरामद कर लिया है. गाड़ी का नंबर एमएच 01 एमए 2805 बताया जा रहा है.