Home National फरीदाबाद मेट्रो : केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किये जाने से ‘आप’ नाराज

फरीदाबाद मेट्रो : केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किये जाने से ‘आप’ नाराज

0
फरीदाबाद मेट्रो : केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किये जाने से ‘आप’ नाराज

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने बदरपुर एक्सटेंशन मेट्रो लाइन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में रविवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को आडे हाथ लिया. ‘आप’ की दिल्ली इकाई के सचिव और पूर्व परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डीएमआरसी एक पेशेवर संस्था है और अमूमन ऐसी ओछी राजनीति में शामिल नहीं होती. डीएमआरसी केंद्र एवं दिल्ली सरकार का संयुक्त उपक्रम है.’’

भारद्वाज ने कहा, ‘‘पहले जब दिल्ली मेट्रो का विस्तार एनसीआर के अन्य हिस्सों में करने का प्रस्ताव था तो डीएमआसी दिल्ली सरकार को विश्वास में लेती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.’’ इस बीच, डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आज का उद्घाटन कार्यक्रम उनकी ओर से आयोजित नहीं किया गया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘डीएमआरसी ने नई बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन के लिए उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया था. हरियाणा सरकार ने कार्यक्रम आयोजित किया था. डीएमआरसी ने इसके लिए किसी को नहीं बुलाया, मीडिया को भी नहीं.’’

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version