ट्रांसफर के बावजूद ”शीना बोरा हत्याकांड” की जांच के प्रमुख रहेंगे राकेश मारिया

मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की निगरानी में ही जांच आगे बढ़ेगी. सरकार ने यह फैसला लिया गया कि राकेश मारिया इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड की अगुवाई करते रहेंगे. राकेश मारिया के तबादले के बाद इस हत्याकांड को लेकर तरह- तरह के कयास लगने लगे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 1:23 PM
an image

मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की निगरानी में ही जांच आगे बढ़ेगी. सरकार ने यह फैसला लिया गया कि राकेश मारिया इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड की अगुवाई करते रहेंगे. राकेश मारिया के तबादले के बाद इस हत्याकांड को लेकर तरह- तरह के कयास लगने लगे थे. माना जा रहा है कि इस तबादले पर उठाये गये सवालों के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि नये पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने भी साफ कर दिया था कि इस हत्याकांड की जांच कर रही टीम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा लेकिन उसेक बाद भी मीडिया में तरह- तरह केसवाल खड़े होने लगे थे.

शीना हत्याकांड की जांच में जुटे मुंबई पुलिसकमिश्नरराकेश मारिया का अचानक तबादला कर दिया गया. उन्हें प्रमोशन देकर डीजी होमगार्ड बनाया गया है. आपको बता दें कि उनका प्रमोशन 30 सितम्बर को होना था लेकिन अचानक आज उनके तबादले से सरगर्मी तेज हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिसकमिश्नरका पद अब अहमद जावेद संभालेंगे. इससे पहले वह डीजी (होमगार्ड) थे.

उल्लेखनीय है कि शीना हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया काफी गंभीर दिखायी पड़ रहे थे. उन्होंने पिछले दिनों ही एक अखबार से बात करते हुए कहा था कि मैं शीना हत्याकांड को आरुषि नहीं बनने दूंगा. आपको बता दें कि राकेश मारिया डेढ़ महीने से इस मामले की कमान खुद संभाले हुए थे. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में उनके साथ 6 अधिकारियों की टीम दिन रात-लगी हुई थी.

राकेश मारिया ने अखबार से बात करते हुए कहा था कि यह मुंबई पुलिस की इज्जत का सवाल है. इस केस में मीडिया उनके लिये सबसे बड़ा चैलेंज बन गया है. मीडिया पुलिस के काम में हस्तक्षेप कर रही है.राकेश मारिया इस मामले की जांच 30 सितंबर से पहले पूरा कर लेना चाहते थे क्योंकि उनका प्रमोशन होना था.

नए नियमों के अनुसार सरकार अगर चाहती तो डीजी पद पर उन्हें प्रमोशन देकर मुंबई का कमिश्नर बनाए रख सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सूत्रों की माने तो महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस मुंबई पुलिस आयुक्त से नाराज चल रहे थे. फडणवीस ने कथित तौर पर कहा था कि पुलिस जितना अपना ध्‍यान शीना मर्डर केस सुलझाने में दे रही है उतना ही ध्यान दूसरे मामलों में भी केंद्रीत करना चाहिए. इसी बयान पर हंगामा जारी था जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच के मुखिया राकेश मारिया ही होंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version