नयी दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोरचा के संयोजक जीतन राम मांझी ने आज रामविलास पासवान के साथ हुई नोंकझोंक पर सफाई दी. उन्होंने कहा, रामविलास पासवान बड़े भाई की तरह हैं दोनों में नोंकझोंक होती रहती है और वही हुआ है. जीतन राम मांझी से जब लालू के उस बयान पर जवाब मांगा गया जिसमें लालू ने कहा था कि जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान डाल से गिरे उस बंदर की तरह है जिसे कोई अपने साथ नहीं रखना चाहता इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा, लालू यादव जी बिल्कुल सही कह रहे हैं जो बंदर होता है वही दूसरो को बंदर समझता है.
संबंधित खबर
और खबरें