एनआईए का स्वायत्त चरित्र बरकरार रखेगी सरकार :राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राजग सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का स्वायत्त चरित्र प्रभावित नहीं हो.... उन्होंने यहां एनआईए के मुख्यालय के शिलान्यास समारोह में कहा, ह्यह्यमैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एनआईए एक स्वायत्त इकाई है और ऐसी ही रहेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 11:08 PM
feature

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राजग सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का स्वायत्त चरित्र प्रभावित नहीं हो.

उन्होंने यहां एनआईए के मुख्यालय के शिलान्यास समारोह में कहा, ह्यह्यमैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एनआईए एक स्वायत्त इकाई है और ऐसी ही रहेगी. हमारी सरकार का संकल्प यह बात सुनिश्चित करने का है कि एजेंसी की स्वायत्त प्रकृति के साथ छेडछाड नहीं हो.सिंह ने विश्वसनीयता के संकट के समय साख स्थापित करने के लिए एनआईए की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करती रहेगी.

उन्होंने एनआईए अधिकारियों से नई तकनीकों को अपनाने को और पेशेवर उत्कृष्टता में सुधार करते रहने को कहा.सिंह ने कहा, मैं अपनी तरफ से आपको विश्वास दिला सकता हूं कि सरकार एजेंसी की क्षमता विस्तार के लिए किसी भी कदम का पूरी तरह समर्थन करती रहेगी.राजनाथ सिंह ने एनआईए अध्यक्ष शरद कुमार द्वारा जांच एजेंसी की सफलता के लिए गृहमंत्री को श्रेय दिये जाने संबंधी टिप्पणी पर हैरानी प्रकट करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version