प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया में रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें कहा गया है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक पूर्व छात्रा के शामिल होने की इच्छा रखती है. रिपोर्ट की माने तो डीयू की यह पूर्व छात्रा हिंदू परिवार से संबंध रखती है. चौकाने वाली बात यह है कि इस छात्रा के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रह चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो खुफिया एजेंसी आइबी के अधिकारी बीते कई दिनों से उक्त लड़की के संपर्क में हैं और उसे इस्लामिक स्टेट में शामिल नहीं होने के लिए समझा रहे हैं. आइबी अधिकारी उक्त लड़की को यह समझाने में कई सप्ताह से लगे हुए हैं. अधिकारी उन्हें समझा रहे हैं कि आइएस में शामिल होना देशहित के खिलाफ है.
रिपोर्ट की माने तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट यह युवती तीन साल पहले पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी. वहां रहकर उसने अपनी पढ़ाई पूरी की. स्वदेश वापसी के बाद उसमें परिजनों को काफी बदलाव देखने को मिले.
आइबी सूत्रों के अनुसार युवती के पिता ने ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से संपर्क कर अपनी बेटी के संबंध में जानकारी दी साथ ही उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना दी. उन्होंने एनआइए से बेटी की काउंसिलिंग करने व उसकी कट्टरता को दूर करने के लिए मदद करने की गुहार लगाई.