मध्यप्रदेश में शैतानी करने पर चाचा ने भतीजे को उलटा लटकाकर पीटा
भोपाल : मध्यप्रदेश के रायसेन में एक चाचा ने अपने ही 12 साल के भतीजे को पेउ़ से उलटा लटका कर पीटा. सोशल साइट पर इस घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद मामला गरम हो गया है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बच्चे को एक व्यक्ति द्वारा पेड़ से उलटा लटकाकर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 2:37 PM
भोपाल : मध्यप्रदेश के रायसेन में एक चाचा ने अपने ही 12 साल के भतीजे को पेउ़ से उलटा लटका कर पीटा. सोशल साइट पर इस घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद मामला गरम हो गया है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बच्चे को एक व्यक्ति द्वारा पेड़ से उलटा लटकाकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. इतनी बुरी तरह से पीटे जाने के बाद पता चला कि बच्चे ने स्कूल में कोई मामूली शैतानी की थी, जिसकी शिकायत स्कूल की ओर से बच्चे के घर की गयी थी.
बच्चा सरस्वती स्कूल औबेदुल्लागंज में 8वीं का छात्र है. आरोपी चाचा का नाम बृजेश यादव है. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय औबेदुल्लागंज पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है किसी भी व्यक्ति की ओर से मामले की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
मामला परिवारिक होने से किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. परिवार की ओर से कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवायी गयी है. इस मामले में पुलिस कानूनी सलाह ले रही है. पुलिस के अनुसार अर्जुन नगर निवासी ब्रजेश यादव ने अपने भाई के कहने पर 13 वर्षीय भतीजे को सुधारने के लिए उसे पेड़ से उलटा लटका दिया था. इसके बाद उसकी पिटाई की.