Home National जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, मारा गया लश्कर का एक आतंकी

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, मारा गया लश्कर का एक आतंकी

0
जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, मारा गया लश्कर का एक आतंकी

श्रीनगर : पुलवामा जिले के एक गांव में आज शाम सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर काविनी गांव में थोड़ी देर मुठभेड़ चलने के बाद जहांगीर अहमद गनी मारा गया जो हाल ही में कथित रुप से लश्कर ए तैयबा में शामिल हुआ था.

उन्होंने बताया कि गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया जिसके पश्चात मुठभेड़ हुई. छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोला दागा और गोलियां चलायी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई. कुछ देर तक मुठभेड़ चलने के बाद घटनास्थल पर गनी का शव मिला जो कोइल गांव का रहने वाला था. गनी के पास से दो हथगोले मिले. अंतिम खबर आने तक गांव में तलाशी अभियान जारी था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version