नयी दिल्ली:कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ बोल रहे है कि उनकी मां दूसरे के घरों में बर्तन मांझती थी. अपनी मां से जुडी घटनाओं को याद करते हुए प्रधानमंत्री के भावुक हो जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अपनी विशिष्ट शैली के अनुरुप प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बडे बडे दावे करते हुए नाटकबाजी, भावना और नाटकीयता का सहारा लिया. आनंद शर्मा ने मोदी के इस बयान पर सवाल खडे किए कि उन्होंने बचपन में चाय बेची थी और यह कि उनकी मां ने उनके पालन पोषण के लिए दूसरों के घरों में काम किया. उन्होंने कहा कि अपने बारे में किए गए ये दावे ‘‘सही नहीं’ हैं. उन्होंने कहा कि अपने बचपन में मोदी अपने चाचा की कैंटीन का काउंटर संभालने में मदद करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें