आपको बता दें कि 27 सितंबार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका स्थित फेसबुक हेडक्वार्टर गए थे जहां मार्क जुकरबर्ग के साथ उनका सवाल-जवाब हुआ था. यहां पीएम मोदी ने कहा था कि मार्क मैं आपका बहुत बड़ा आभारी हूं कि आपने यहां बुलाकर मुझे दुनिया के लोगों के साथ जुड़ने का मौका प्रदान किया. जुकरबर्ग ने भी फेसबुक हेडक्वार्टर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था. फेसबुक हेडक्वार्टर घूमने के बाद मोदी से जुकरबर्ग ने सवाल-जवाब का सिलसिला आरंभ किया. जुकरबर्ग के साथ-साथ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी प्रधानमंत्री से सवाल पूछे. मां और पिता के बारे में पूछे जाने पर मोदी भावुक हो गये थे.
27 सितंबर को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘डिजीटल इंडिया’ के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया और ग्रामीण जनता को इंटरनेट से जोड़ने की नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिश को लेकर उनकी सराहना करने के लिए अपना ‘प्रोफाइल पिक्चर’ बदला. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘‘इंटरनेट से ग्रामीण समुदायों को जोड़ने तथा लोगों को ऑनलाइन और अधिक सेवाएं मुहैया करने की भारत सरकार की कोशिश, डिजीटल इंडिया के समर्थन में मैंने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है.’ उन्होंने अपने फॉलोअर से डिजीटल इंडिया पहल को अपना समर्थन जाहिर करने को कहा.
नये प्रोफाइल पिक्चर में जुकरबर्ग तिरंगे के तीन रंगों के बीच मुस्कुराते हुए नजर आने लगे. समर्थन के लिए जुकरबर्ग का शुक्रिया अदा करते हुए मोदी ने भी अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल लिया. नयी प्रोफाइल पिक्चर में मोदी का चेहरा भी तिरंगे के तीन रंगों के बीच है. प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘‘समर्थन के लिए मार्क जुकरबर्ग धन्यवाद. मैंने एक डिजिटल इंडिया की दिशा में कोशिशों के समर्थन में अपना डीपी बदल लिया है.’