”स्‍वच्‍छ भारत” से जुड़ी आइएएस विजयालक्ष्‍मी जोशी ने वीआरएस की अर्जी वापस ली

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी सरकार की महत्‍वकांक्षी परियोजना ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ से जुड़ी आइएएस विजयालक्ष्‍मी जोशी ने अपने वीआरएस की अर्जी वापस ले ली है. वीआरएस के कारणों का खुलासा अभीतक नहीं हो पाया था, लेकिन कयास लगाये जा रहे थे कि इससे स्‍वच्‍छ भारत अभियान को झटका लग सकता है. आज मीडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 10:03 AM
feature

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी सरकार की महत्‍वकांक्षी परियोजना ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ से जुड़ी आइएएस विजयालक्ष्‍मी जोशी ने अपने वीआरएस की अर्जी वापस ले ली है. वीआरएस के कारणों का खुलासा अभीतक नहीं हो पाया था, लेकिन कयास लगाये जा रहे थे कि इससे स्‍वच्‍छ भारत अभियान को झटका लग सकता है. आज मीडिया में खबर आयी है कि विजयलक्ष्‍मी ने अपनी अर्जी वापस ले ली है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को उस वक्त गहरा झटका लगा था जब इस अभियान से जुड़ी आइएएस विजयलक्ष्मी जोशी ने अचानक वीआरएस लेने की घोषणा की थी.

उनके इस वीआरएस को पीएमओ ने मंजूर कर लिया था. स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख और गुजरात कैडर की आइएएस विजयलक्ष्मी जोशी ने अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला क्‍यों किया था इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वह एक साल से स्वच्छ भारत मिशन पर काम कर रहीं थी. जोशी पेयजल और सैनिटेशन मंत्रालय की सचिव भी थीं.

आपको बता दें कि विजयलक्ष्मी जोशी गुजरात कैडर की 1980 बैच की आइएएस ऑफिसर हैं. वीआरएस की अर्जी देने के बाद वे फिलहाल एक महीने के नोटिस पीरियड पर काम कर रही हैं. जोशी के पति भी गुजरात कैडर के ऑफिसर हैं. उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया है और अमेरिका शिफ्ट कर चुके हैं. विजयालक्ष्‍मी ने 3 सितंबर को वीआरएस की अर्जी लगायी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version