हार्दिक के समर्थकों को वीडियो में ‘जय पाटीदार, जय सरदार’ का नारा लगाते देखा जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्यक्ति लोगों से नोट नहीं बरसाने की अपील कर रहे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 22 वर्षीय हार्दिक ने पटेलों से अपने समुदाय के सदस्यों पर अहमदाबाद, महेसाणा और सूरत जिलों तथा राज्य के अन्य हिस्सों में अगस्त में पैदा हुए तनाव के दौरान अपने समुदाय के सदस्यों पर हुए अत्याचारों को नहीं भूलने को कहा.
हार्दिक ने कहा, ‘‘हमारे नौ पाटीदार युवकों की शहादत को नहीं भूलें—-अगर (आंदोलन के लिए) इसी तरह का उत्साह बना रहा, तो सौराष्ट्र में भी 25 अगस्त को अहमदाबाद में हुई रैली की तरह रैली होगी.’ इस बीच, लोग उनपर नोट बरसाते रहे.
हार्दिक के करीबी सहयोगियों दिनेश बंभानिया और केतन पटेल को भी मंच पर देखा गया. भानिया ने बाद में कहा कि ‘दायरो’ जैसे कार्यक्रमों में नोट बरसाना बेहद आम बात है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने गोसामाडा गांव में ‘दायरो’ किया जहां लोगों ने हार्दिक पर नोट बरसाए. यह गुजरात में बेहद आम बात है.’ हार्दिक ने इससे पहले दायरो कार्यक्रम की घोषणा की थी क्योंकि उन्हें सूरत में एक रैली के लिए अनुमति नहीं दी गई.