कर्नाटक के गृहमंत्री ने दिया गैंगरेप पर शर्मनाक बयान, बाद में सफाई दी

बेंगलुरु : कर्नाटक के गृहमंत्री केजे जॉर्ज ने गैंगरेप पर विवादास्पद बयान देने के बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के जघन्य अपराधों को गंभीरता से लेता हूं. जहां तक बात मेरे बयान की है, तो मैंने गैंगरेप के संबंध में जनता की धारणा के बारे में बात की थी. गैंगरेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 11:34 AM
an image

बेंगलुरु : कर्नाटक के गृहमंत्री केजे जॉर्ज ने गैंगरेप पर विवादास्पद बयान देने के बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के जघन्य अपराधों को गंभीरता से लेता हूं. जहां तक बात मेरे बयान की है, तो मैंने गैंगरेप के संबंध में जनता की धारणा के बारे में बात की थी. गैंगरेप के बारे में यह धारणा है कि यह चार-पांच लोगों द्वारा किया गया दुष्कृत्य है. इसे मीडिया में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

ज्ञात हो कि आज कर्नाटक के गृहमंत्री केजे जॉर्ज ने बीपीओ रेप केस के मामले में कहा था कि आप इसे कैसे गैंगरेप कह सकते हैं. इसमें सिर्फ दो व्यक्ति शामिल हैं. गैंगरेप के लिए चार-पांच लोगों का आरोपी होना जरूरी है. हालांकि जॉर्ज ने रेपकेस की निंदा की.

गौरतलब है कि जॉर्ज ने यह बयान तब दिया जब उनसे मीडिया ने बीपीओ में काम करने वाली एक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में प्रतिक्रिया मांगी. बेंगलुरू के एक बीपीओ कंपनी में काम करने वाली 22 वर्षीय लड़की के साथ दो लोगों ने चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया था. घटना तब हुई जब लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी. आरोपियों ने उसे छोड़ देने का आश्वासन देकर लिफ्ट दिया था और चलती वैन में दुष्कर्म किया.

कर्नाटक के गृहमंत्री के बयान को दुखद बताते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि उनका बयान दर्शाता है कि वे महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को समझते नहीं हैं. उन्हें महिलाओं की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version