नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उन्होंने अपनेखाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमदको पद से हटा दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने ही एक मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत पेश किये. खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद पर बिल्डर से 6 लाख रूपये लेने का आऱोप लगा. केजरीवाल ने बताया कि उन्हें रात में ही यह सबूत मिला. रातभर बैठकर उन्होंने सबूतों पर गौर किया और प्रथमदृष्टया लगा कि आरोप सही है. इसी के मद्देनजर उन्होंने अपने मंत्री को जांच पूरी होने तक पद से हटाने का निर्णय किया. यह पूरा केस सीबीआई को सौपा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें