केजरीवाल ने घूस के आरोपी मंत्री को किया बर्खास्‍त, CBI जांच की सिफारिश

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उन्होंने अपनेखाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमदको पद से हटा दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने ही एक मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत पेश किये. खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 4:29 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उन्होंने अपनेखाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमदको पद से हटा दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने ही एक मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत पेश किये. खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद पर बिल्डर से 6 लाख रूपये लेने का आऱोप लगा. केजरीवाल ने बताया कि उन्हें रात में ही यह सबूत मिला. रातभर बैठकर उन्होंने सबूतों पर गौर किया और प्रथमदृष्टया लगा कि आरोप सही है. इसी के मद्देनजर उन्होंने अपने मंत्री को जांच पूरी होने तक पद से हटाने का निर्णय किया. यह पूरा केस सीबीआई को सौपा जायेगा.

कांग्रेस नेता हारुन युसूफ ने कहा, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं लेकिन अगर केजरीवाल यह कदम नहीं उठाते तो कोई और उठाता. उन पर दबाव बनता. केजरीवाल अपने मंत्रियों को बचाने की कोशिश करके पहले फंस चुके हैं. अब वह ऐसा दोबारा नहीं करना चाहते. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संदीप पात्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उन पर दबाव था इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version