शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी के समारोह से दूरी बनाई

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय यात्रा पर मुंबई आये थे. मोदी ने मुंबई में अपने संक्षिप्‍त दौरे पर कई कार्यक्रम में हिस्‍सा लिये. लेकिन भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना में एक बार फिर नाराजगी दिखी. पीएम मोदी के किसी भी कार्यक्रम में शिवसेना के नेता नजर नहीं आये. शिवसेना ने कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:01 PM
feature

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय यात्रा पर मुंबई आये थे. मोदी ने मुंबई में अपने संक्षिप्‍त दौरे पर कई कार्यक्रम में हिस्‍सा लिये. लेकिन भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना में एक बार फिर नाराजगी दिखी. पीएम मोदी के किसी भी कार्यक्रम में शिवसेना के नेता नजर नहीं आये. शिवसेना ने कार्यक्रम में हिस्‍सा नहीं लेकर कहीं-न कहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई के बीचोंबीच स्थित इंदु मिल्स परिसर में बाबासाहब अंबेडकर के विशाल स्मारक की आधारशिला रखी. इससे पहले उन्‍होंने आज एक महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी जिसके तहत देश के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह जवाहर लाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) की क्षमता अगले दो साल में दोगुनी की जाएगी. मोदी ने जेएनपीटी में इसे चौथे टर्मिनल की नींव रखी. लेकिन दोनों ही कार्यक्रम का शिवसेना ने बहिष्कार. शिवसेना का आरोप है कि उनके अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था.

शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरे ने कहा, ‘‘शिवसेना नेताओं के दूरी बनाने का कारण था कि प्रोटोकॉल के नाम पर संकीर्ण सोच के साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को इंदु मिल्स के समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version