कसूरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहसास होगा कि वाजपेयी का रास्ता सही था

मुंबई : मुंबई में शिवसेना के विरोध के बीच आज पाकिस्‍तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्‍तक का विमोचन किया गया. इस मौके पर कई नेता और बॉलीवुड स्‍टार पहुंचे. ज्ञात हो मुंबई में इस पुस्‍तक के विमोचन का विरोध करते हुए शिवसेना ने पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:37 PM
feature

मुंबई : मुंबई में शिवसेना के विरोध के बीच आज पाकिस्‍तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्‍तक का विमोचन किया गया. इस मौके पर कई नेता और बॉलीवुड स्‍टार पहुंचे. ज्ञात हो मुंबई में इस पुस्‍तक के विमोचन का विरोध करते हुए शिवसेना ने पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दिया और विरोध दर्ज कराया.कसूरी ने पुस्तक विमोचन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का वादा किया है लेकिन हमें शांति चाहिए. वह महसूस करेंगे की अटल बिहारी वाजपेयी का रास्ता सही था.

कसूरी ने मुंबई को जिन्ना और महात्मा गांधी का शहर बताया . उन्होंने कहा कि मेरी किताब का साइज देखकर ना डरें मैंने इसमें कुछ भी गलत नहीं लिखा. यह पुस्तक कई लोगों को भेजी गयी है. मेरी किताब में महत्वपूर्ण युद्धों का जिक्र है. 850 पन्नों में 370 पन्ने भारत पर लिखे गये हैं. कसूरी ने कहा, विभाजन के वक्त जो गलतियां रह गयी है उसे सुधारने हमारे बस में है.

शिवसेना की ओर से की गयी कार्रवाई का देश भर में निंदा किया जा रहा है. यह विवाद का विषय बन गया है कि क्‍या शिवसेना के इस कार्रवाई से देश का सिर निचा हुआ है. इधर शिवसेना लगातार अपने स्‍टैंड पर खड़ा है और सुधींद्र कुलकर्णी को ‘पाकिस्तानी एजेंट’ बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version