जम्मू-कश्मीर :वाहन खाई में गिरी, 14 की मौत

उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : जिले के रामनगर इलाके में एक वाहन के आज तडके गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से 10 की हालत गंभीर है. एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि यात्रियों से खचाखच भरी मैटाडोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 12:47 PM
an image

उधमपुर (जम्मू कश्मीर) : जिले के रामनगर इलाके में एक वाहन के आज तडके गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से 10 की हालत गंभीर है. एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि यात्रियों से खचाखच भरी मैटाडोर घोरडी से रामनगर की ओर जा रही थी.

इस वाहन में अधिकतर छात्र और सरकारी कर्मचारी थे. वाहन रामनगर तहसील के नजदीक दलसार इलाके में एक गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि आठ पुरुषों, पांच महिलाओं और एक बच्चे सहित 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 30 अन्य लेाग घायल हो गये जिसमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘बचाव कार्य अब भी जारी है और इसमें समय लग रहा है क्योंकि यह हादसा दूर-दराज के इलाके में हुआ है जहां परिवहन का अभाव है.’

जिला प्रशासन ने हताहतों की संख्या में बढोतरी होने की आशंका व्यक्त की. उधमपुर के उपायुक्त डॉक्टर शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, ‘‘अभी तक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन हमें कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव कार्य अभी जारी है.’ इस बीच, घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से गंभीर रुप से घायल लोगों को जम्मू के सरकारी चिकित्सकीय महाविद्यालय :जीएमसी: एवं अस्पताल रेफर किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version