नयी दिल्ली : गौ हत्या पर देश भर में विवादित बयानों की आंधी के बीच पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान आया है. भागवत ने कहा कि अफ्रीका के एक देश में भी गौ हत्या पर बैन लगा हुआ है. यह केवल भारत की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि विपरित परिस्थति में लोग वहां गाय का खून पीते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाता है कि गाय मरे नहीं. भागवत का बयान ऐसे समय में आया है जब दादरी में कथित रूप से गौ मांस रखने की वजह से एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं सत्ताधारी दलों और विपक्ष की ओर से कई विवादित बयान से भी राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें