जानें, छोटा राजन से जुड़ी दस बड़ी बातें

नयी दिल्‍ली : अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को इंडो‍नेशिया में इंटरपोल ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि सीबीआई ने भी कर दी है. सीबीआई के डायरेक्‍टर अनिल सिन्‍हा ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई के इशारे पर ही इंटरपोल ने छोटा राजन को गिरफ्तार किया. इधर इस मामले में गृह मंत्रालय का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:00 PM
an image

नयी दिल्‍ली : अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को इंडो‍नेशिया में इंटरपोल ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि सीबीआई ने भी कर दी है. सीबीआई के डायरेक्‍टर अनिल सिन्‍हा ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई के इशारे पर ही इंटरपोल ने छोटा राजन को गिरफ्तार किया. इधर इस मामले में गृह मंत्रालय का भी बयान आया है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छोटा राजन की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इंडोनेशिया और इंटरपोल को धन्‍यवाद दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत इस मामले पर नजर बनाये हुए है और छोटा राजन से जुडी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छोटा राजन से जुड़ी कुछ बड़ी बातें हैं आइये इसपर गौर करें

1. राजन सदाशिव निखिलजे उर्फ छोटा राजन उर्फ नाना अंडरवर्ल्‍ड डॉन है, जो कभी मुंबई के शंकर सिनेमा घर के बाहर टिकट बेचा करता था. उसी समय उसकी मुलाकात बड़ा राजन से हुई.

2. बड़ा राजन ने छोटा राजन को काली कमाई का रास्‍ता बताया. इसके बाद छोटा राजन बड़े राजन के लिए शराब की तस्‍करी का काम करने लगा.

3. बड़े राजन की मौत के बाद छोटा राजन अंडरवर्ल्‍ड डॉन बन गया. इसी के बाद उसकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम के साथ हुई.

4. बताया जाता है कि कुछ दिनों तक छोटा राजन दाऊद और गावली के साथ काम किया. गावली की मौत के बाद छोटा राजन दुबई चला गया. 1989 के बाद छोटा राजन फिर भारत कभी नहीं लौटा.

5. 1993 मुंबई बम विस्‍फोट के बाद छोटा राजन और दाऊद के बीच ठन गयी और दोनों के रास्‍ते अलग हो गये. दाऊद से अलग होने के बाद छोटा राजन ने अलग गैंग बना लिया. दोनों के बीच गैंगवार की खबरें मीडिया में कई बार आये.

6. दाऊद ने कई बार छोटा राजन पर जानलेवा हमला किया. इसपर छोटा राजन ने कहा था, दाऊद को बिना मारे मैं नहीं मरूंगा.

7. छोटा राजन की तीन बेटियां हैं, जिसमें एक की शादी हो चुकी है.

8. छोटा राजन पर बॉलीवुड में फिल्‍म भी बन चुकी है. बताया जाता है कि 2002 में बनी फिल्‍म कंपनी में चंदू का किरदार छोटा राजन पर आधारित था.

9. छोटा राजन पर मुंबई में हुई 16 हत्‍यों का केस दर्ज है. 55 साल का छोटा राजन दो दशक से भारत से फरार चल रहा था. 1995 से ही इसकी तलाश की जा रही थी. इसके खोज में इंटरपोल ने रातदिन एक कर दिये थे.

10. 2000 में छोटा राजन पर दाऊद के गुर्गों ने जानलेवा हमला किया था. जिसमें छोटा राजन घायल भी हुआ था, लेकिन वह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version