इंद्राणी केस : आवाज के नमूने की जांच करायेगी CBI

मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवाज के नमूने की जांच के लिए यहां मजिस्ट्रेट अदालत से अनुमति मांगी.... सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘(इंद्राणी) मुखर्जी की आवाज का नमूने की अनुमति के लिए हमने अदालत से गुहार लगाई है. अदालत ने पेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:38 PM
an image

मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवाज के नमूने की जांच के लिए यहां मजिस्ट्रेट अदालत से अनुमति मांगी.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘(इंद्राणी) मुखर्जी की आवाज का नमूने की अनुमति के लिए हमने अदालत से गुहार लगाई है. अदालत ने पेशी वारंट जारी किया है और वह कल अदालत में पेश हो सकती हैं.’ उन्होंने कहा कि आवाज के नमूने की जरुरत इसलिए है क्‍योंकि सीबीआई को उनसे जुड़ी कुछ कॉल मिली हैं.

इस बीच, इंद्राणी के पूर्व चालक और सह आरोपी श्यामवर राय को आज अदालत में पेश किया गया. राय ने 19 अक्तूबर के अपने पत्र में कहा था कि वह शीना बोरा हत्याकांड में अदालत को कुछ ‘सच’ बताना चाहते हैं.

सीबीआई सूत्र ने कहा, ‘‘मजिस्ट्रेट आरवी अडोने ने आज उनसे संक्षिप्त बातचीत की. उन्‍हें कल फिर से पेश किया जाएगा.’ इंद्राणी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और राय इस मामले के संबंध में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version