मुंबई: बायकुला महिला जेल के अधिकारियों ने आज यहां एक महानगरीय मजिस्ट्रेटी अदालत को सूचित किया कि सनसनीखेज शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी संदिग्ध डेंगू से जूझ रही हैं.एक जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अदालत को बताया कि मुखर्जी संदिग्ध डेंगू का सामना कर रही है और उसका प्लेटलेट्स स्तर गिरकर 65,000 पर चला गया.’ उन्होंने बाद बताया कि जेल में जे जे अस्पताल के डॉक्टर उनके इलाज में लगे हैं और अगर उन्हें भर्ती करने की जरुरत पडेगी तो अस्पताल ले जाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें