नयी दिल्ली : सीबीआई ने आज विशेष अदालत के समक्ष कहा कि उद्योगपति नवीन जिंदल पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा तथा पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता ने अन्य के साथ मिलकर जिंदल समूह की दो कंपनियों को कोयला ब्लॉक के आबंटन के लिए साजिश रची. जांच एजेंसी ने कहा कि जिंदल समूह की कंपनियों के पक्ष में झारखंड सरकार में पूरी प्रणाली में ‘हेराफेरी’ की गयी ताकि जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) तथा गगन स्पांजी आयरन प्राइवेट लि. (जीएसआईपीएल) को अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लॉक आबंटित किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें