बिहार चुनाव में खूब दबा नोटा का बटन

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद चुनाव आयोग द्वारा 2013 में शुरु किए गए नोटा विकल्प को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 9,13,561 मतदाताओं ने तरजीह दी जो कुल मतों का करीब ढाई प्रतिशत है.चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार 9,13,561 मतदाताओं ने ‘‘इनमें से कोई नहीं” या नोटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:52 PM
an image

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद चुनाव आयोग द्वारा 2013 में शुरु किए गए नोटा विकल्प को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 9,13,561 मतदाताओं ने तरजीह दी जो कुल मतों का करीब ढाई प्रतिशत है.चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार 9,13,561 मतदाताओं ने ‘‘इनमें से कोई नहीं” या नोटा विकल्प के पक्ष में मतदान किया। प्रदेश में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में सबसे आखिरी विकल्प के तौर नोटा का बटन होता है. अंतिम नतीजों के आने तक नोटा के आंकडों और प्रतिशत में बदलाव हो सकता है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version