Andhra Pradesh Explosion: एलुरु के केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 6 की मौत, मुआवजे का ऐलान

Andhra Pradesh Explosion: आंध्र प्रदेश के एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात आग लग गई. हादसे में छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं, हादसे में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 11:33 AM
an image

‍Big Accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात आग लग गई. हादसे में छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं, हादसे में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा रेफर किया गया है.

लुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि, नाइट्रिक एसिड मोनोमिथाइल के रिसाव के बाद यह बड़ा हादसा हुआ है. घटना को लेकर लोगों का कहना है कि, इंडस्ट्री के यूनिट 4 में पहले ब्लास्ट हुआ, इसके बाद भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. बता दें, फैक्टरी में उस समय करीब 150 लोग काम कर रहे थे.

बड़ी मुश्किल से आग पर पाया गया काबू: वहीं, विस्फोट के बाद लगी आग देखते ही देखते पूरे परिसर में फैलने लगी. आनन फानन में पुलिस के साथ दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई. आनन-फानन में पुलिस और दमकल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. वहीं, घटना को लेकर एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा, हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इतना बड़ा हादसा रिएक्टर में विस्फोट हुआ या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.

वहीं, घटना के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा जो गंभीर रूप से घायल हुए है उन्हें 5 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version