नयी दिल्ली : इस बार आपकी दिवाली में खलल पड़ सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाडी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है जिसके चक्रवाती तूफान में बदलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. मौसम विभाग आशंका जतायी है कि अगले दो-तीन दिनों में इस तूफान के कारण बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र केंद्रित है जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और चेन्नई और कराईकल के बीच तमिलनाडु तट पर पहुंचने की उम्मीद है. इस तूफान का असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है. यहां सुबह से बारिश हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें